31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की आकांक्षाओं को किया गया संकलित, विकास का वाहक बन रहा महिला संवाद

प्रखंड के चांदपुरा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय बक्संडा में खुशी ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि जब महिलाओं को मंच और अवसर मिलता है.

परसा. प्रखंड के चांदपुरा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय बक्संडा में खुशी ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि जब महिलाओं को मंच और अवसर मिलता है, तो वे समाज के विकास में सशक्त भूमिका निभाने को पूरी तरह तैयार रहती हैं. यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, बल्कि इसे एक सामाजिक आंदोलन के रूप में देखा जा सकता है जिसमें महिलाओं की आकांक्षाओं को संकलित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार परसा प्रखंड की चांदपुरा, भेल्दी, सगुनी, बनौता, अंजनी, अन्याय, बलिगांव, परसौना, मारर, बहमारर पंचायतों में अब तक कुल 71 ग्राम संगठनों के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. इन कार्यक्रमों में अब तक कुल 18,531 महिलाओं ने भाग लिया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं ने न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, बल्कि खुलकर अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को भी साझा किया. आज के आयोजन में वार्ड नंबर 1 की रंजना देवी ने पंचायत स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करने की मांग की. वहीं पुष्पा देवी ने जीविका भवन निर्माण, अंजू देवी ने सामुदायिक शौचालय, कविता देवी (वार्ड 2) ने स्वास्थ्य उपकेंद्र, पूनम देवी ने आइटीआइ कॉलेज और ज्ञान्ति देवी ने पशु चिकित्सा केंद्र निर्माण की मांग की. पुतुल देवी ने पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी खोलने का सुझाव दिया. इसके अतिरिक्त कई महिलाओं ने वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाने की भी मांग रखी ताकि उन्हें अधिक सहूलियत मिल सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी स्क्रिन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सजे महिला संवाद जागरूकता रथ के माध्यम से महिलाओं को योजनाओं की जानकारी वीडियो प्रस्तुतियों द्वारा दी जा रही है. इसमें महिला आरक्षण, बिहार महिला सशक्तीकरण नीति, नशा मुक्ति अभियान, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, अल्पावास गृह जैसी 31 सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से प्राप्त फीडबैक को संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, जिसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि आवश्यक नीतिगत निर्णय लिए जा सकें. इस आयोजन में प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह ने सभी का उत्साहवर्धन किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सामुदायिक समन्वयक शत्रुघन कुमार रवि, जेआरपी दीपमाला देवी, बुक कीपर विनीता देवी, सीएफ काजल कुमारी, सीएम अभीता देवी, सविता देवी, किरण देवी, लीलावती देवी, पुष्पा देवी सहित कई दीदियों की सक्रिय सहभागिता रही. महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वर देने का माध्यम बनकर उभरा है. जो आने वाले समय में नीति निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel