9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : ऊपर मौत के रूप में ट्रांसफॉर्मर नीचे जीवन के लिए दुकानदारी

Chapra News : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे दर्जनों फुटपाथी दुकान लगाये गये हैं. इन दुकानों में ज्यादातर दुकानें स्ट्रीट फूड की हैं. स्ट्रीट फूड विक्रेता गैस का सिलेंडर व चूल्हा भी ट्रांसफॉर्मर के नीचे रखकर फास्ट फूड व चाय नाश्ता बनाते हैं.

छपरा. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे दर्जनों फुटपाथी दुकान लगाये गये हैं. इन दुकानों में ज्यादातर दुकानें स्ट्रीट फूड की हैं. स्ट्रीट फूड विक्रेता गैस का सिलेंडर व चूल्हा भी ट्रांसफॉर्मर के नीचे रखकर फास्ट फूड व चाय नाश्ता बनाते हैं. कई दुकान तो ट्रांसफॉर्मर के बिल्कुल नजदीक हैं. जहां बड़ी संख्या में सुबह से शाम तक लोग खाने के लिए पहुंचते हैं. वेंडरों द्वारा कई बार तेज आंच पर फास्ट फूड तैयार किया जाता है. चाउमीन इत्यादि बनाते समय तो आग की तेज लपटें भी उठती हैं. जिससे कभी भी बढ़ी दुर्घटना हो सकती है.

कई बार ट्रांसफॉर्मर में आयल लीकेज के बाद आग फेंकने का डर बना रहता है. जिससे नीचे बैठे दुकानदारों व खाने वाले लोगों को जानमाल क्षति पहुंच सकती है. इस समय शहर में गुदरी से लेकर गांधी चौक के बीच ट्रांसफार्मर के नीचे या उसके नजदीक 50 से अधिक स्ट्रीट फूड की दुकान लग रही है. सबसे अधिक मौना चौक, साहेबगंज रोड, भगवान बाजार रोड आदि जगहों पर ट्रांसफार्मर के नीचे स्ट्रीट फूड दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है.

तीन महीने पहले हुई थी कार्रवाई

नगर निगम ने तीन महीने पहले अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया था. इसी क्रम में ट्रांसफार्मर के नीचे जो दुकानदार स्ट्रीट फूड के स्टॉल चला रहे हैं. उन्हें भी चेतावनी देकर वहां से हटने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उस निर्देश का कोई असर इन फूड वेंडर पर नहीं दिख रहा है. अधिकतर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही हैं. इन स्थानों पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

कुछ जगहों पर लगा है चेतावनी बोर्ड

कुछ माह पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान के बाद नगर निगम और बिजली विभाग ने आपसी समन्वय में बनाकर शहर के डाक बंगला रोड में दो-तीन जगह पर ट्रांसफार्मर की घेराबंदी कर यहां पर बैरिकेडिंग कर दी. लेकिन अभी भी कई इलाकों में ट्रांसफार्मर खुले हैं. खासकर बाजार व रिहायशी इलाकों में ट्रांसफार्मर के नीचे जो खाली स्पेस है. उसका इस्तेमाल स्ट्रीट वेंडर करते हैं.

क्या कहते हैं डिप्टी मेयर

ट्रांसफॉर्मर के नीचे जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगायी हैं. उन्हें वहां से हटाया जायेगा. लगातार अभियान चलाकर ऐसे दुकानदारों को जागरूक किया जाता है. जल्द ही वेडिंग जोन का निर्माण भी शुरू होने वाला है. जिसके बाद सभी दुकानदारों को वहां शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel