38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

थोक मंडियों में जुट रहे खुदरा खरीदार, नहीं मेंटेन हो रही दूरी

00 थोक मंडियों में जुट रहे खुदरा खरीदार, नहीं मेंटेन हो रही दूरी मामूली बचत के लिए मुहल्ले की दुकान छोड़ आढ़त पहुंच रहे लोगथोक मंडियों में खुदरा बाजारों से अधिक देनी पड़ रही कीमत नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी फोटो-सोनपुर के बाकरपुर सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ संवाददाता-छपरा/सोनपुर. थोक सब्जी मंडियों में मामूली बचत […]

00 थोक मंडियों में जुट रहे खुदरा खरीदार, नहीं मेंटेन हो रही दूरी मामूली बचत के लिए मुहल्ले की दुकान छोड़ आढ़त पहुंच रहे लोगथोक मंडियों में खुदरा बाजारों से अधिक देनी पड़ रही कीमत नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी फोटो-सोनपुर के बाकरपुर सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ संवाददाता-छपरा/सोनपुर. थोक सब्जी मंडियों में मामूली बचत के लिए रोजाना लोग सब्जी की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इन मंडियों में आने के बाद लोगों को कोई खास बचत भी नहीं हो रही है. वहीं घर से निकल कर मंडी तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोग गली-मोहल्लों में लगने वाली सब्जी के दुकानों को छोड़ इन मंडियों में पहुंच जा रहे हैं. मंडी में आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है. वहीं सब्जी मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग बरतने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है. इस समय कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं सब्जियों की खरीदारी पर 10-20 रुपये बचाने के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल थोक मंडियों में भीड़ इकट्ठा करने पर आमदा हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार मंडियों में निगरानी बरती जा रही है. उसके बावजूद लोग जान-बूझ कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. मंडियों में खुदरा खरीदारी पर नहीं है कोई खास बचत प्रशासन के निर्देश के अनुसार शहर के बाजार समिति स्थित सब्जी व फल मंडी में सिर्फ विक्रेताओं को ही खरीदारी करने की अनुमति मिली है. वहीं सोनपुर के बाकरपुर में भी थोक सब्जी की मंडी है. जहां व्यापारी के अलावा भारी संख्या में खुदरा सब्जी के खरीदार जुट रहें है. ऐसी स्थिति में जब स्थानीय लोग थोड़े बहुत सब्जी व फल की खरीदारी के लिए इन मंडियों में पहुंच रहे हैं तो उन्हें खरीदारी पर कोई खास राहत नहीं मिल रही है. क्योंकि मंडी के दुकानदार भी प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखकर सिर्फ विक्रेताओं को ही सब्जी या फल बेचने में जुटे हैं. ऐसे में यदि कोई ग्राहक पांच-दस किलो के डिमांड को लेकर मंडी में पहुंच जा रहा है तो उसे खास रियायत नहीं मिल रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सुबह व दोपहर के समय मंडियों में खुदरा खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं सोनपुर के बाकरपुर में भी थोक सब्जी की मंडी है. जहां व्यापारी के अलावा भारी संख्या में खुदरा सब्जी के खरीदार जुट रहें है. ऐसी स्थिति में जब स्थानीय लोग थोड़े बहुत सब्जी व फल की खरीदारी के लिए इन मंडियों में पहुंच रहे हैं तो उन्हें खरीदारी पर कोई खास राहत नहीं मिल रही है. क्योंकि मंडी के दुकानदार भी प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखकर सिर्फ विक्रेताओं को ही सब्जी या फल बेचने में जुटे हैं. ऐसे में यदि कोई ग्राहक पांच-दस किलो के डिमांड को लेकर मंडी में पहुंच जा रहा है तो उसे खास रियायत नहीं मिल रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सुबह व दोपहर के समय मंडियों में खुदरा खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इससे मंडी के दुकानदारों को तो परेशानी हो ही रही है. साथ ही दूर-दराज से आये सब्जी व फल विक्रेताओं को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मंडी के विक्रेताओं द्वारा खुदरा खरीदारी करने के लिए लोगों से बार-बार अपील की जा रही है.

लेकिन उसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. जब लोग मंडियों में कम कीमत पर खरीदारी की अपेक्षा लेकर पहुंच रहे हैं तो उन्हें ज्यादातर सब्जी और फल की खरीदारी में निराशा ही हाथ लग रही है. लेकिन घर से निकल कर इतनी दूर आने के बाद लोगों को जिस भाव में खुदरा सब्जियां व फल मिल रहा है, उसमें ही खरीद कर ले जाना पड़ रहा है. गली मोहल्लों में है पर्याप्त व्यवस्था इस समय शहर के प्रायः सभी गली मोहल्लों में ठेले पर सब्जी व फल के दुकानदार मौजूद हैं. सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच गली मोहल्लों में ही फल व सब्जी की दुकान लग रही हैं. घर से निकलते ही थोड़ी दूर पर लोगों को ताजी सब्जी व फल उपलब्ध हो जा रही है. इसके बावजूद भी कई लोग शहर के थोक मंडियों में पहुंच जा रहे हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों को पूरा करने पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो जा रहा है. शहर के सरकारी बाजार व मौना बाजार में लगातार पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं, लेकिन बाजार समिति में पुलिस के सख्ती का कोई खास असर नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें