सोनपुर. बुधवार को रेलवे स्टेडियम सोनपुर में आयोजित टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में इलेक्ट्रिकल टीम ने मैकेनिकल टीम को 57 रनों से हराकर जीत दर्ज की. इस रोमांचक मुकाबले में इलेक्ट्रिकल टीम के कप्तान संतोष प्रकाश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. इलेक्ट्रिकल टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 170 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाये. सलामी बल्लेबाज राकेश शर्मा और कप्तान संतोष प्रकाश ने शुरुआत में ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और दोनों ने 87 रन की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप सिर्फ 11 ओवर में ही कर डाली. राकेश शर्मा ने 47 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं संतोष प्रकाश ने 21 रन बनाये.इलेक्ट्रिकल टीम के उप-कप्तान फैज अली खान ने नाबाद 38 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राहुल मिश्रा ने भी 27 रन का योगदान दिया. वहीं 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और लगातार अंतराल में उनके विकेट गिरते गये और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी.
इलेक्ट्रिकल टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इलेक्ट्रिकल टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान संतोष प्रकाश ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट झटके, राहुल मिश्रा ने दो विकेट, विशाल कुमार ने दो विकेट और फैज अली खान ने भी एक विकेट लिया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रिकल टीम के कप्तान संतोष प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इलेक्ट्रिकल टीम की शानदार फील्डिंग का भी उल्लेख किया गया, खासकर ज्योति कुमार की बेहतरीन फील्डिंग ने टीम को और भी मजबूती दी. मैकेनिकल टीम की तरफ से सुनील दो विकेट लेने में सफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है