Advertisement
छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग बना डेंजर जोन
दिघवारा : हाजीपुर को गाजीपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 हादसों का मार्ग बनता जा रहा है. छपरा पटना के मध्य इस सड़क मार्ग पर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब किसी सड़क दुर्घटना में किसी की मौत न हो या फिर कोई घायल न हो. दो सप्ताह के अंदर इस […]
दिघवारा : हाजीपुर को गाजीपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 हादसों का मार्ग बनता जा रहा है. छपरा पटना के मध्य इस सड़क मार्ग पर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब किसी सड़क दुर्घटना में किसी की मौत न हो या फिर कोई घायल न हो.
दो सप्ताह के अंदर इस सड़क मार्ग पर हुई भीषण सड़क हादसों ने सबको हिला कर रख दिया है. आधा दर्जन मौतों से सड़क पर चलने वाले यात्रियों की रूह कांपने लगी है. किसी दुर्घटना में माता-पिता के दो बच्चों में दोनों सड़क हादसे की भेंट चढ़ गये, तो किसी हादसे में मां से उसका इकलौता बेटा छिन गया. किसी सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गयी. किसी हादसे ने मां से उसका बेटा-छिना तो किसी ने बहन से उसका भाई. किसी ने अपना पिता खोया तो किसी ने अपना सुहाग. घर पर अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे परिजनों को मिली अपनों के मौत की सूचना. छपरा पटना सड़क मार्ग पर पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन बड़े सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधाछपरा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गयी, जबकि दिघवारा के आंबेडकर चौक के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक बेटा हादसों की भेंट चढ़ गया, तो सोनपुर थाना के बाइपास में ट्रक ने बाइक में ऐसी ठोकर मारी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
कमोबेश लगातार हो रही दुर्घटनाएं सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों के चालकों की लापरवाही व अनदेखी के कारण हो रही है. आगे बढ़ने की होड़ में हर चालक नियमों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने से परहेज नहीं करते हैं और फिर ऐसे वाहन चालक हादसों को निमंत्रण देते हैं.
ऐसी स्थिति में चालक दुर्घटना का शिकार होकर या तो अपनी जान गंवा देता हैं या फिर दूसरों की जान ले बैठता है. कोई घायल होता है तो कोई जीवन मौत से जूझता है. ट्रक,बस और पिकअप चालक ही अधिकांश हादसों के लिए जिम्मेवार होते हैं. पैसेंजर को लेने के लिए बस चालकों के बीच रफ़्तार की बाजी में अन्य यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बनती है.
बाइक चालक भी नियमों को ताक पर रखकर चलाते हैं वाहन : ऐसे देखा गया है कि इस मार्ग पर अधिकांश बाइक सवार अंडर एज होते हैं और नियमों को ताक पर रखकर बाइक चलाते हैं.
उनकी लापरवाही या तो खुद की या फिर दूसरे की जान ले बैठता है.अधिकांश बाइक सवार ट्रिपल लोडिंग कर बाइक को सरपट दौड़ाते हैं तो लहरिया कट बाइक चलाने वालों की भी भरमार है.अधिकांश के पास हेलमेट नहीं होता है और यही जान जाने की वजह बन जाती है.बाइक सवार जान की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पुलिस के भय से बचने के लिए हेलमेट लगाते हैं.
कई बार ऐसा देखा गया है कि बाइक सवार हेलमेट रखते हैं मगर लगाने की जगह बाइक पर टांगने का काम करते हैं. दूसरी तरह बढ़े हादसों के लिए पुलिस की निष्क्रिय या फिर शिथिल जांच व्यवस्था भी कम जिम्मेवार नहीं है. पुलिस हमेशा बाइक सवारों की नियमित जांच नहीं करती है जिस कारण बाइक सवार नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर सरपट वाहन दौड़ाते हैं और हादसों को निमंत्रण दे बैठते हैं.हेलमेट न रहने से मौतों की संख्या में इजाफा होता है.
अभिभावक का सोच भी कम जिम्मेवार नहीं : आजकल हर अभिभावक अपने छोटे बच्चों को वाहन सिखाने को प्राथमिकता देते हैं और उनका छोटा बच्चा भी बाइक चला ले इसे वह प्रतिष्ठा की बात मानते हैं.ऐसी स्थिति में अभिभावकों की सहमति के साथ नये उम्र के बच्चे सड़क पर सरपट वाहन दौड़ाते हैं,जिससे हादसों को निमंत्रण मिलता है.
सड़क हादसों का तिथिवार विवरण
22/5/17 : अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधाछपरा के समीप स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार भाई बहन की दर्दनाक मौत
22/5/17 : दिघवारा थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक बालक की मौके पर मौत,उसके तीन परिजन घायल,पीएमसीएच रेफर
27/5/17 : सोनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में शिवबच्चन सिंह चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,बाइक क्षतिग्रस्त
31/5/17 : एसएच 73 पर पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
31/5/17 : डंपर से कुचल कर ट्रैक्टर चालक की मौत
2/06/17 : छपरा-पटना मार्ग पर ट्रक के आमने सामने की टक्कर में तीन घायल
क्या है सड़क हादसों का मूल कारण
सड़क पर वाहनों की बढ़ी संख्या
सड़क नियमों का पालन नहीं
अधिकांश बाइक चालक नहीं करते हैं हेलमेट का इस्तेमाल
बाइक व अन्य वाहन चालकों में खूब है अंडर ऐज ड्राइवर
लहरिया कट बाइक चलाने से
पैसेंजर लेने के लिए बस व अन्य वाहनों में रफ्तार का मुकाबला
सड़क मार्ग में बालू लदे ट्रकों की बढ़ी संख्या
कैसे कम होगी दुर्घटनाओं की संख्या
गति सीमा में वाहन चलाएं चालक
बाइक चलाने वक्त गति सीमा का पालन करें
बाइक चलाने वक्त हेलमेट लगाएं
लहरिया कट बाइक चलाने से परहेज करें
पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग का निरंतर इंतजाम हो
बाइक पर ट्रिपल लोडिंग से बचें
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement