27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड में नौ नामजद

गड़खा : नारायणपुर गांव में बीते रात्रि हुए बमबारी और गोलीबारी में तीन लोगो कि हत्या और तीन लोगो के बुरी तरह घायल होने के बाद मृतकों के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें नौ लोगो को नामजद और दस लोगो को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. भूमि विवाद को लेकर नारायणपुर गांव […]

गड़खा : नारायणपुर गांव में बीते रात्रि हुए बमबारी और गोलीबारी में तीन लोगो कि हत्या और तीन लोगो के बुरी तरह घायल होने के बाद मृतकों के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जिसमें नौ लोगो को नामजद और दस लोगो को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. भूमि विवाद को लेकर नारायणपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद में मंगलवार कि रात्रि खूनी खेल में तब्दील था. जिसमें पारस राय, बासमती देवी, विजेंद्र राय कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी . घायल सुशीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराइ है.

जिसमें कहा गया है कि वे सास बासमती देवी, पुत्री प्रतिमा एक कमरे में, बगल के कमरे में पुत्र विजेंद्र, ससुर पारस राय, पति राजेश्वर राय सोये हुए थे. तभी पुत्र ने लघुशंका करने उठा तो मैं भी उठी. तभी हम दोनो ने देखा कि दिवार पर कुछ लोग चढ़े हुए है और कुछ लोग दीवार के पिछे खड़े है. जिसमें से कुछ लोग पहचान में आ रहे थे. तभी उन लोगो बम फेंकने लगे.

हम लोग जान बचाने के लिये आंगन से निकल दरवाजे पर निकले तभी हमलावारों ने ससुर पारस राय, सास बासमती देवी और पुत्र विजेंद्र पर बम चलाते हुए गोलियां चलाने लगे. जिससे उन तीनों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गया और मेरे साथ पति राजेश्वर राय व पुत्री प्रतिमा बुरी तरह घायल हो गयी. इस संबंध मे घायल सुशीला देवी ने नौ लोगो को नामजद अभियुक्त बनायी है.
जिसमे अनील राय पिता कान्ति राय, दिलीप राय पिता हीरा राय,लक्ष्मण राय पिता जयपाल राय,तीनो गांव नारायणपुर,विशराम राय, शोभनाथ राय पिता पंछी राय,विजय राय,पंकज राय पिता शोभनाथ राय चारो गांव रामपुर, सुरेश राय पिता योधा राय घर झखरा थाना मढौरा,राजेश्वर राय घर नाथा छपरा थाना दरियापुर के रहने वाले है. इस संबंध मे पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त शोभनाथ राय और विशराय राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मासूम हाथों ने तीन चिताओं को दी मुखाग्नि
गड़खा. मासूम हाथों ने तीन-तीन तीन चिताओं को जब अग्नि दिया तो वहां खड़े सभी ग्रामीणों के दिल दहल उठे. आंखे छलकने लगी. कोई सपने में भी नहीं सोचा होगा कि नारायणपुर गांव के एक दीन एक ही परिवार के तीन चिताये सजेगी. नारायणपुर गांव में तीन लोगो के हुए हत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के तीनों शवों को 16 वर्ष के मासूम हरेकृष्ण के हाथों में सौंपा.
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से हरेकृष्ण ने अपने दादा पारस राय दादी बासमती देवी और भाई विजेंद्र का आमी गंगा घाट पर अंतीम दाह संस्कार किया. वही छपरा कारा मे बंद मृतक पारस राय के पौत्र सत्येन्द्र राय ने भी आमी गंगा घाट पर अपने दादा दादी भाई के अंतिम दाह संस्कार में शामिल हुआ.
तीनों लोगो के हत्या एवं तीनों लोगो के बुरी तरह घायल होने के बाद विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए घटनास्थल पर 24 डंटाधारी एवं शस्त्र बल कैंप किये हुए हैं. जिससे कोई और अनहोनी होने से रोका जाये. वही पुलिस पदाधिकारियो नजर बनाये हुए है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि अन्य नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें