छपरा (कोर्ट) : शराब पीने के लिए ग्लास नहीं देने पर रेलवे के गेटमैन को मारपीट कर उससे नकद, मोबाइल व अंगूठी छीन लेने की एक प्राथमिकी नयागांव थाने में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी सोनपुर-छपरा रेलखंड पर हसनपुर ढाला स्थित गेट के गेटमैन प्रभुनाथ सिंह ने दर्ज कराते हुए तीन अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में उसने कहा है कि तीनों युवक अर्धरात्रि में गुमटी में आये और शराब पीने के लिए ग्लास मांगा. ग्लास नहीं होने की बात पर गुस्से में आ उसके साथ वे मारपीट करने लगे और पर्स में रखे 500 रुपये, हाथ में पहनी अंगूठी व दो मोबाइल लेकर धमकी देते हुए चले गये.