28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य कर चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा

कवायद . रेलवे से माल ढुलाई का मामला फर्जी फर्म के नाम से मंगाया जा रहा है स्टोन चिप्स बड़े पैमाने हो रही है राजस्व की चोरी छपरा(सारण) : रेलवे से माल ढुलाई में वाणिज्य कर चोरी करने वालों पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रेलवे से बुक करा कर […]

कवायद . रेलवे से माल ढुलाई का मामला

फर्जी फर्म के नाम से मंगाया जा रहा है
स्टोन चिप्स
बड़े पैमाने हो रही है राजस्व की चोरी
छपरा(सारण) : रेलवे से माल ढुलाई में वाणिज्य कर चोरी करने वालों पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रेलवे से बुक करा कर स्टोन चिप्स फर्जी फर्म के नाम से मंगाया जा रहा है और वाणिज्य कर की चोरी की जा रही है. इस वजह से वाणिज्य कर विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के गौतम स्थान रैक हैंडलिंग प्वाइंट पर माल ट्रेनों से बड़े पैमाने पर स्टोन चिप्स मंगाया जा रहा है.
लेकिन किसी भी फर्म का वाणिज्य कर विभाग से निबंधन नहीं है और वाणिज्य कर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. गौतम स्थान स्टेशन के रैक हैंडलिंग प्वाइंट पर प्रत्येक दिन एक माल ट्रेन से स्टोन चिप्स मंगाया जा रहा है. यहां मुख्य रूप से झारखंड तथा उत्तर प्रदेश से स्टोन चिप्स मंगाया जाता है.
राजकीय रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच
क्या है मामला
झारखंड तथा उत्तर प्रदेश से गौतम स्थान स्टेशन के रैक हैंडलिंग प्वाइंट के लिए माल ट्रेनों में स्टोन चिप्स जिस फर्म के नाम से बुक किया जाता है, उस नाम के फर्म यहां निबंधित नहीं है और माल छुड़ाने के लिए कोई भी का मालिक खुद नहीं आता है. वह अपने प्रतिनिधि को भेजता है. इसकी जानकारी होने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
एक वर्ष का मांगा रिपोर्ट
राजकीय रेलवे पुलिस ने गौतम स्थान स्टेशन के रैक हैंडलिंग प्वाइंट के वाणिज्य अधीक्षक से एक वर्ष के अंदर यहां स्टोन चिप्स मंगाने वाले फर्म का ब्योरा तलब किया है. साथ ही किस किस तिथि को कितना स्टोन चिप्स मंगाया गया है, किस फर्म ने भेजा था और किस फर्म को डिलीवरी दिया गया है. उससे संबंधित सभी फर्म के नाम, पता और उसके मालिक का नाम पता मांगा गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गौतम स्थान स्टेशन के रैक हैंडलिंग प्वाइंट पर फर्जी फर्म के नाम से माल ट्रेनों से बड़े पैमाने स्टोन चिप्स मंगाया जा रहा है और वाणिज्य कर की चोरी की जा रही है. इसकी जांच की जा रही है और वाणिज्य अधीक्षक से एक वर्ष के अंदर स्टोन चिप्स मंगाने वाले फर्म का ब्यौरा मांगा गया है.
अरविंद कुमार मिश्रा, रेल थानाध्यक्ष, राजकीय रेलवे थाना, छपरा जंकशन, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें