हादसा. ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
Advertisement
युवक की मौत के बाद जाम की सड़क
हादसा. ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत छपरा(सारण) : छपरा-मढ़ौरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की सोमवार की शाम को मौत हो गयी. साइकिल सवार को कुचलने के बाद भाग रहे ट्रक […]
छपरा(सारण) : छपरा-मढ़ौरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की सोमवार की शाम को मौत हो गयी. साइकिल सवार को कुचलने के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर फरार हो गये. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मढ़ौरा तथा छपरा- पटना पथ को जाम कर दिया. सड़क पर शव रखकर ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे.
आक्रोशित भीड़ ने जाम में खड़े वाहनों में जम कर तोड़-फोड़ की. करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इस वजह से वहां भगदड़ व अफरातफरी मच गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शंभूशरण सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. देर शाम जाम हटा . मृतक साढा निवासी भोला शर्मा (40 वर्ष ) बताया जाता है. सड़क जाम के कारण छपरा -मढ़ौरा तथा छपरा- पटना पथ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. आक्रोशित लोगों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में जम कर तोड़ फोड़ की और उपद्रव मचाया. आक्रोशित लोगों ने ट्रकों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया.
आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. बाद में घटना स्थल पर सदर बीडीओ विनोद आनंद भी पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी देर तक मशक्कत करते रहे. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि युवक साइकिल से जा रहा था इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद डाला जिससे उसके शव कई टूकड़े में बंट गया. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही तथा अनियंत्रित ढंग से परिचालन के कारण यह दुर्घटना हुई है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शंभूशरण सिंह का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण होने की बात सामने आयी है.
भाइयों में बड़ा था
ट्रक से कुचलने से मृत भोला शर्मा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके दो भाई बिहार पुलिस में सिपाही हैं. भोला के चार बच्चे हैं और सभी नाबालिग है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि उसके दोनों छोटे भाई जब तक नहीं आयेंगे तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement