दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर छत्तर गांव के हरिजन बस्ती में शनिवार की देर संध्या खाना बनाने के दौरान उड़ी चिनगारी से लगी आग में देवनाथ राम के झोंपड़ी जल कर राख हो गयी. दिन के तेज गरमी व धूप से व्याकुल लोग शाम को अपने-अपने घर के सामने बैठे थे. तभी देवकुमार की चीख पुकार सुनते ही लोग दौड़े तो देव कुमार झोंपड़ी गिरने से उसी में दबे हुए चिल्ला रहे थे. वही दूसरी तरफ तेज धुएं के साथ आग की लपटे ऊपर उठते ही लोगो में अफरातफरी मच गयी.
आग की लपटों के आगे किसी को रुकने नहीं दिया. देखते ही देखते आग पड़ोसी के अनाज में रखे खोंप में जा पहुंची और खोंप भी जल गया. वार्ड के पंच शत्रुघ्न राम ने बताया कि लोगों ने इस घटना को बढ़ते देख दाउदपुर थाना पुलिस और जिला के एसपी को मोबाइल फोन पर जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों के सूझ-बूझ से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.