कार्रवाई. शराब की बोतलों पर प्रशासन की चली जेसीबी
Advertisement
3.5 हजार लीटर शराब नष्ट
कार्रवाई. शराब की बोतलों पर प्रशासन की चली जेसीबी छपरा(सारण) : नगर थाना में जब्त साढ़े तीन हजार लीटर विदेशी शराब को गुरुवार को नष्ट कर दिया गया. जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के आदेश पर दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम की देखरेख में जब्त शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक […]
छपरा(सारण) : नगर थाना में जब्त साढ़े तीन हजार लीटर विदेशी शराब को गुरुवार को नष्ट कर दिया गया. जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद के आदेश पर दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम की देखरेख में जब्त शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि दो मामले में जब्त विदेशी शराब को नष्ट करने की स्वीकृति मिली थी और इसके लिए तिथि का निर्धारण किया गया था. शराब नष्ट करने के दौरान प्रभारी उत्पाद अधीक्षक के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बताते चलें कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 18 मामलों में जब्त देशी-विदेशी शराब,महुआ आदि के विनष्टीकरण की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. इसके पहले मंगलवार को मांझी में शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई की. इसी तरह बुधवार को मुफस्सिल थाना में जब्त को नष्ट कर दिया गया. जब्त शराब नष्ट करने के लिए 16 मई से लेकर एक जून तक की तिथि का निर्धारित है. शराब नष्ट करने के दौरान विडियोग्राफी भी करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement