कवायद. जाम से निबटने का एक्शन प्लान
Advertisement
बेतरतीब वाहन खड़ा किया तो कार्रवाई
कवायद. जाम से निबटने का एक्शन प्लान छपरा(नगर) : शहर में आये दिन बढ़ती जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान बना लिया है. पुलिस कप्तान अनुसुइया रण सिंह साहू से प्राप्त निर्देशों के बाद सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी साथ […]
छपरा(नगर) : शहर में आये दिन बढ़ती जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान बना लिया है. पुलिस कप्तान अनुसुइया रण सिंह साहू से प्राप्त निर्देशों के बाद सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने तथा वनवे सिस्टम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इसके साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा और जो दुकानदार इसमें दोषी पाये गये उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा बाजारों में रोजाना सैकड़ों वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े कर दिये जाते हैं,
जिस कारण आये दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
भिखारी चौक से ब्रम्हपुर तक तैनात होंगे ट्रैफिक कर्मी : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के पूर्वी छोर स्थित भिखारी चौक से लेकर पश्चिमी छोर के ब्रम्हपुर तक सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों तथा व्यस्ततम बाजारों में भी पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. ये पुलिसकर्मी सड़क किनारे मौजूद बैंकों, शॉपिंग मॉल तथा दुकानों के सामने दोपहिया या चारपहिया वाहन लगाने वाले लोगों को पंक्तिबद्ध तरीके से वाहन खड़ी करने का निर्देश देंगे. इसके बाद भी अगर लोग वाहन पार्क करने में अनियमितता बरतते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
वनवे सिस्टम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना : शहर के विभिन्न जगहों पर बनाये गये वनवे सिस्टम को तोड़ने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. कटहरी बाग, मेवा लाल चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक तथा भरतमिलाप चौक पर लगाये गये वनवे सिस्टम के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए ट्रैफिक कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है. सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक वनवे का नियम लागू है पर अकसर पुलिसकर्मियों से नजर बचाकर कर वाहन चालक नियमों को तोड़ते नजर आते हैं. ऐसे चालकों से अब सख्ती से निबटते हुए उन पर जुर्माना लगाया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर वनवे सिस्टम लगाया गया है जिसका सख्ती से अनुपालन कराया जायेगा. सड़कों पर बेतरतीब ढंग वाहन पार्क करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा. जाम से निबटने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक कर्मी तैनात किये गये हैं.
नीलमणी रंजन, ट्रैफिक इंचार्ज, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement