छपरा(सारण) : डेंगू के प्रति जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है और इसके प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए संकल्प लेने का दिन है. उक्त बातें जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी के श्रीवास्तव ने सदर अस्पताल में डेंगू दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि डेंगु संक्रामक बीमारी है जिसे रोकने के लिए सरकार ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान में जिले के सभी चिकित्सा कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि डेंगु का संक्रमण फैलने के कारण, डेंगू बीमारी के लक्षण और इससे बचाव का उपाय बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष डेंगू बीमारी के कारण लोगों को हुई परेशानी को देखते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की व्यवस्था की गयी है और एक बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि गंदगी और जल जमाव के कारण डेंगू बीमारी के फैलने का खतरा अधिक रहता है और डेंगू मच्छरों का प्रजनन अधिक होता है.