Advertisement
जिले में बनेंगे 39 हजार शौचालय
छपरा (सदर) : सारण जिले के तीन प्रखंडों के 31 पंचायतों के 112 गांवों में से 61 गांव जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है. उन्हें हर हाल में 31 मई तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए 85 पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों […]
छपरा (सदर) : सारण जिले के तीन प्रखंडों के 31 पंचायतों के 112 गांवों में से 61 गांव जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है. उन्हें हर हाल में 31 मई तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
इसके लिए 85 पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के आवास सहायक विकास मित्र, सेविका, सहायिका, सीडीपीओ को लगाया गया है जो इन गांवों में जाकर वैसे घर जहां अबतक शौचालय नहीं है. उन्हें शौचालय निर्माण एवं उपयोग के फायदे बताकर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर रहे है.
डीएम हरिहर प्रसाद के नेतृत्व में नमामि गंगे योजना के तहत 45 इंजीनियर, 25 जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जीविका के दीदी, जीविका के डीपीएम आदि लगे हुए है. जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह सारण के डीएम हरिहर प्रसाद के नेतृत्व में समिति के सचिव डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय, डीडीसी सह जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार की देख-रेख में छपरा सदर, सोनपुर तथा दिघवारा के चयनित गांवों में शौचालय का निर्माण 31 मई तक पूरा करने की दिशा में प्रगति की समीक्षा डीएम ने की.
जिले के 61 गांवों में होगा शौचालयों का निर्माण
डीडीसी सुनिल कुमार के अनुसार नमामी गंगे योजना के तहत सोनपुर, दिघवारा तथा छपरा सदर के गंगा के किनारे अवस्थित 31 पंचायतों के 61 गांव जो पूरी तरह गंगा नदी के किनारे स्थित है.
उनमें हर हाल में 30 मई तक शेष 15 हजार शौचालय का निर्माण पूरा कर लेने की तैयारी की गयी है. डीएम ने इस पूरे मामले में सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही इन 31 पंचायतों के शेष 51 गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कराया जायेगा. बैठक में परियोजना में सराहनीय कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने की बात कही.
डीएम ने यह भी कहा कि वे गंगा तट पर शौचालय निर्माण के साथ-साथ घाटों का निर्माण तथा शमशान घाटों पर शौचालय का निर्माण संबंधित प्रस्ताव भी पदाधिकारी दे सकते है. इस योजना के तहत शौचालय निर्माण करने वाले व्यक्ति को 12 हजार रुपया खाते के माध्यम से देना है. इन्हीं पंचायतों के शेष 51 गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement