छपरा (कोर्ट) : शहर स्थित शिव महल की गद्दी से खेसारी लाद कर वैशाली के विद्दुपुर को जा रही एक टाटा 407 विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया. इसमें खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए मुख्य पथ को जाम भी कर दिया. मृतक खलासी आरा जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर निवासी सुरेश यादव का पुत्र दिनेश यादव है. दिनेश टक्कर के बाद मीनी ट्रक में ही दब गया था, जिसे नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात शिवमहल कंपनी का मीनी ट्रक संख्या बीआरओ4एम3203 पर खेसारी लाद कर मढ़ौरा निवासी चालक संतोष कुमार व दिनेश यादव वैशाली के विद्दुपुर के लिए जा रहे थे.
इस दौरान भिखारी चौक व रौजा पोखरा के बीच ओवर टेक करने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे 10 चक्कावाला ट्रक से टकरा गया. उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली, तो वे घटना स्थल पर गये और ट्रक में दबे मृत खलासी को बाहर निकाला. उसके पास से बरामद वोटर कार्ड के सहयोग से उसकी पहचान की गयी.
श्री शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा शव मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही चालक संतोष कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़क जाम कर रहे थे जिन्हें समझा कर शांक किया गया.