सोनपुर : सोनपुर थाने के खरीका में बुधवार को अहले सुबह हुई हत्याकांड में पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले के मुख्य आरोपित मुकेश सिंह की पत्नी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मृतका आशा देवी के पति सुनील कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में गिरफ्तार निशा सिंह तथा एक अन्य महिला को भी नामजद किया गया था.
इस कांड में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने सूचक के घर पर अहले सुबह पहुंच कर पिस्टल से गोलियां चलायी थी. इस दौरान अपने पति सुनील कुमार सिंह तथा बेटे को बचाने के लिए मृतका आशा देवी बीच मे आ गयी थी. पति और बेटे तो बच गये, लेकिन वह खुद नहीं बच सकी. हमलावरो ने एक गोली महिला के बांह मे तथा एक गोली छाती में मारी थी.
जहां यह घटना घटित हुई, उसके आस-पास तथा उससे आगे काफी दूर तक दोनो ओर घनी आबादी है. बेखौफ हमलावरो का यह दुस्साहस ही कहा जायेगा कि दिन के उजाले मे घटना को अंजाम देकर वे लोग ग्रामीणो के भीड़भाड़ के बीच पिस्टल लहराते हुए फरार होने मे कामयाब रहे. इस संबंध में प्राथमिकी का हवाला देते इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपित मुकेश कुमार सिंह का घर तो यहां है, लेकिन रहता वह झारखंड मे है.
घटना के तफ्तीश करने स्वयं डीएस पी पंकज कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. तत्काल वहां तनाव व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया. इधर पटना मे पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव बुधवार की देर शाम यहां पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. घटना को लेकर लोगो ने शव को गोविन्दचक के समीप एनएच 19 को जाम कर दिया.
जामस्थल पर पहुंचे पुलिस पदधिकारियो के समझाने-बुझाने पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग इस मामले मे शामिल हमलावरो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग माने और जाम टूटा.