धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी
Advertisement
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर की घटना
धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी छपरा(सारण) : गलत जन्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज पेश कर कोर्ट को गुमराह करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को नगर थाना में जालसाजी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. नगरा ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और इसकी […]
छपरा(सारण) : गलत जन्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज पेश कर कोर्ट को गुमराह करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को नगर थाना में जालसाजी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. नगरा ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर तुर्कवलिया गांव के कैलाश राय के पुत्र जयप्रकाश राय ने कोर्ट में गलत जन्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज पेश कर जेल जाने से बचते रहा. इसकी आदर्श मध्य विद्यालय तुर्कवलिया और प्यारो देवी हाई स्कूल डुमरी में नामांकन की जांच की गयी जिसमें खुलासा हुआ कि मध्य विद्यालय में जन्म तिथि 20-10-1995 दर्ज है जबकि हाई स्कूल में 09-05-2000 दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement