दिघवारा : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अधीन वार्ड संख्या 15 के नकटी देवी रोड में रविवार की सुबह करेंट लगने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसी मुहल्ले के नूरहसन सिद्दीकी के रूप में हुई है.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में वह अपने घर में बोर्ड से पंखे के कनेक्शन को बंद करने के दरम्यान बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया और मूर्छित हो गया. कुछ ही देर में जब उसकी बेगम शायरा खातुन घर के उस कमरे में गयी,
तो अपने शौहर को जमीन पर पड़े देख उसके होश उड़ गये, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने की आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग जुट गये और तुरंत नूरहसन को इलाज के लिए पीएचसी दिघवारा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त व्यक्ति के मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
गांव वालों के अनुसार जिस व्यक्ति की बिजली के करेंट से मौत हुई वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. मृतक की मौत के बाद उसकी दो पत्नियां समेत चार पुत्र व एक पुत्री गमजदा नजर आये. वहीं इंतकाल की सूचना पर मुनीर कुरैशी ,जफर हुसैन, अरुण कुमार, पिंटू कुमार , रमेश वैश्य, अमर प्रसाद व राजू सिंह सरीखे लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते दिखे.