Advertisement
मजदूर का अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज
छपरा (कोर्ट) : खेत में मजदूरी नहीं करने जाने पर एक मजदूर को जबरन घर से उठा लेने और उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने से संबंधित एक मामला मजदूर के भाई द्वारा सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला मढ़ौरा के दामोदरपुर गौरा निवासी शोभनाथ मुसहर ने दर्ज कराते […]
छपरा (कोर्ट) : खेत में मजदूरी नहीं करने जाने पर एक मजदूर को जबरन घर से उठा लेने और उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने से संबंधित एक मामला मजदूर के भाई द्वारा सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला मढ़ौरा के दामोदरपुर गौरा निवासी शोभनाथ मुसहर ने दर्ज कराते हुए बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई निवासी दारोगा गिरि तथा उसके पुत्र प्रभात गिरि समेत अन्य छह लोगों को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्त दारोगा गिरि 17 अप्रैल को उसके दरवाजे पर आये और उसके भाई अशोक को खेत में काम करने के लिए चलने की बात कहीं. लेकिन वह इनकार कर दिया. जिससे नाराज हो, अशोक को मारपीट करते हुए जबरन खींच कर ले गये.
उसके बाद उसके भाई का कोई पता नहीं चला तो वह पूछने के लिए उनके घर गया, जहां उसने कहा कि तुम्हारे भाई की हत्या कर फेंक दिये हैं, तुम भाग जाओ नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे. सीजेएम ने इस मामले में थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement