29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

विरोध. 26 वें दिन भी मांगों के समर्थन में छिड़काव कर्मियों ने दिया धरना छपरा(सारण) : डीडीटी छिड़काव का कार्य ठेकेदार और आउट सोर्शिंग एजेंसी के माध्यम से कराने की साजिश की जा रही है जिसे संघ नाकाम करेगा. उक्त बातें अध्यक्ष मनोज कुमार ने सारण जिला डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला […]

विरोध. 26 वें दिन भी मांगों के समर्थन में छिड़काव कर्मियों ने दिया धरना

छपरा(सारण) : डीडीटी छिड़काव का कार्य ठेकेदार और आउट सोर्शिंग एजेंसी के माध्यम से कराने की साजिश की जा रही है जिसे संघ नाकाम करेगा. उक्त बातें अध्यक्ष मनोज कुमार ने सारण जिला डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला मलेरिया पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना को संबोधित करते हुए बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से छिड़काव कर्मचारियों के बहाली का मामला अधर में लटका हुआ है और जब बहाली की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है तो, सरकार ठेकेदार और आउट सोर्शिंग एजेंसी के माध्यम से छिड़काव का कार्य कराने की तैयारी कर रही है.
सरकार की साजिश को संघ नाकाम करेगा. छिड़काव कर्मचारियों की हक व अधिकारों के लिए सभी स्तरों पर संघर्ष किया जायेगा. इसको लेकर फिर से न्यायालय में याचिका दायर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान विफल हो गया है लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रही है. डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का पैनल तैयार कर नियुक्ति का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है जिसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
संघ के नेता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि संघ के सदस्य अपने हक व अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हैं और सरकार की साजिश को नाकाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छिड़काव का कार्य ठेका पर देने की साजिश की जा रही है. धरना को रवींद्र प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, भोला राय, लालबाबू राय, सुरेन्द्र राय, शंकर चौधरी, सुनील कुमार सिंह, महावीर चौधरी, राजवंशी प्रसाद, तारकेश्वर चौधरी, देवकुमार सिंह, भागवत सिंह, रामाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार गोकुल, लालबाबू राय, मनोज पांडेय , संजय कुमार राय, मुरली प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
कालाजार उन्मूलन अभियान नहीं हो सका शुरू
ग्रामीण इलाकों का किया दौरा
संघ के सदस्यों ने जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और छिड़काव कर्मचारियों से मिल कर कार्य का बहिष्कार जारी रखने की अपील की. संघ के नेताओं ने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आयें. संघ के नेताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से छिड़काव कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है और डराया धमकाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें