हत्या के बाद आरोपित फरार
Advertisement
मजदूरी मांगी, तो वृद्ध की ले ली जान
हत्या के बाद आरोपित फरार जांच में जुटी पुलिस, छापेमारी शुरू हत्या के बाद गांव में तनाव लहलादपुर (सारण) : थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक वृद्ध मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की देर रात की है. बताया जाता है कि पंडितपुर गांव के जलेश्वर राम अपने गांव के […]
जांच में जुटी पुलिस, छापेमारी शुरू
हत्या के बाद गांव में तनाव
लहलादपुर (सारण) : थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक वृद्ध मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की देर रात की है. बताया जाता है कि पंडितपुर गांव के जलेश्वर राम अपने गांव के ही सुरेंद्र राम तथा सुरेश राम के यहां मजदूरी मांगने गये, जिन्हें पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल जलेश्वर राम का स्थानीय निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया और रात में इलाज के बाद घायल वृद्ध को उसके परिजन घर लेकर आ गये.
घर पर रात में वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वृद्ध की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी पिटाई करने वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर सुबह में जनता बाजार थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी 55 वर्षीया भागीरथी देवी ने जनता बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें अपने पड़ोसी विकाऊ राम के पुत्र सुरेश राम एवं सुरेंद्र राम, दोनों की पत्नी तथा मनीष कुमार राम को आरोपित किया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्त फरार हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. हत्या का कारण मजदूरी मांगने के दौरान उत्पन्न विवाद है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement