छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन और आस पास के स्टेशनों पर रेल संपत्ति की चोरी करने वाले अपराधियों के गतिविधियों की जांच रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू कर दिया है. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू किया गया है. तीन वर्ष पहले तक पकड़े गये रेल संपत्ति की चोरी करने वाले अपराधियों के नाम पता के साथ वर्तमान समय में उनके कार्यकलापों की जांच की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य रेल संपत्ति और
माल ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है. दो दशक पहले से लेकर 2014 तक रेल संपत्ति की चोरी, माल ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये और जेल भेजे गये अपराधियों की सूची आरपीएफ ने तैयार किया है और इसकी जांच की जा रही है. सोमवार को एक मामले की जांच की गयी जिसमें नामजद पांच में से एक अपराधी के शराब का कारोबार करने के आरोप में जेल में बंद होने की जानकारी मिली जबकि चार अन्य के बारे में ज्ञात हुआ कि चारों मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं. आरपीएफ की ओर से अपराधियों की गतिविधियों की जांच स्थानीय पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है
और गोपनीय तरीके से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पहले जिन अपराधियों को पकड़कर आरपीएफ जेल भेज चुकी है, वर्तमान समय में उनकी क्या गतिविधियां है, यह पता लगाया जा रहा है और जो दूबारा रेल संपत्ति की चोरी करने , माल ट्रेनों में चोरी करने में सक्रिय पाए जाएंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.