छपरा (सदर) : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर 17 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सारण के नौ स्वतंत्रता सेनानी जिला प्रशासन के देख-रेख में पटना के लिए रवाना हुए. डीएम हरिहर प्रसाद ने एडीएम अरूण कुमार, सदर एसडीओ चेतनारायण राय तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में रविवार को बैठक कर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को रवाना किया.
साथ ही उनके साथ पदाधिकारियों की एक टीम भेजते हुए बेहतर यात्रा की शुभकामनाएं दी. डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ चिकित्सकों की टीम तथा एक एंबुलेंस भी भेजा है. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के खाने-पीने आदि की भी व्यवस्था करते हुए एक एंबुलेंस भी टीम भेजा. मालूम हो कि इन स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों को 17 अप्रैल को भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे.