19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को आयेंगे उपमुख्यमंत्री

छपरा : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव आगामी 12 अप्रैल को छपरा आयेंगे. उनके आगमन को ले पार्टी एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. शुक्रवार को जिला राजद की बैठक विधायक जीतेंद्र राय के आवास पर जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. […]

छपरा : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव आगामी 12 अप्रैल को छपरा आयेंगे. उनके आगमन को ले पार्टी एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
शुक्रवार को जिला राजद की बैठक विधायक जीतेंद्र राय के आवास पर जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उप मुख्यमंत्री के आगमन को ले तैयारियों का जायजा लिया गया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उप मुख्यमंत्री श्री यादव 12 अप्रैल को छपरा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जबकि मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में प्रस्तावित है. वहीं प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में भोला प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता डॉ राजेश रंजन, श्यामजी प्रसाद उपाध्याय, प्रवीण कुमार, डॉ आजाद अहमद, डॉ आनंदी महतो, सुरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, अनिल राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें