22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोर्ट में मामला दर्ज

छपरा(कोर्ट) : विद्युत विभाग द्वारा एक उपभोक्ता को एक माह का एक लाख से अधिक का बिजली बिल भेजने और शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने की धमकी दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलत गंज निवासी जितेंद्र नाथ […]

छपरा(कोर्ट) : विद्युत विभाग द्वारा एक उपभोक्ता को एक माह का एक लाख से अधिक का बिजली बिल भेजने और शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने की धमकी दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलत गंज निवासी जितेंद्र नाथ उपाध्याय ने दर्ज कराते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार, एकाउंट अफसर शक्ति पांडे, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद और मीटर रीडर शंभु पासवान को आरोपित किया है. आरोप में

कहा है कि उसके एक महीने का बिल एक लाख 18 हजार दो सौ तीन रुपया आया.
इसके संबंध में उसने उपरोक्त पदाधिकारियों से मिल कर पूछताछ की और शिकायत दर्ज करवायी, तो उन लोगों ने कहा कि जितना बिल आया है उतना जमा करवाओ, नहीं तो मुकदमा कर जेल भेजवा देंगे और धमकी देते हुए अपमानित कर कार्यालय से भगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें