बनियापुर : दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों द्वारा बार-बार प्रताड़ित करने एवं विरोध जताने पर गले में दुपट्टा बांध हत्या करने का प्रयास किये जाने को लेकर पीड़िता ने बनियापुर थाने में दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी व पीड़िता बेबी कुमारी ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी अपने पति राजेंद्र कुमार,देवर नीरज कुमार,ससुर शिवजन्म महतो, सास और ननद को नामजद किया है.
प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2013 में हिंदू रीति-रिवाज से सामर्थ्य के अनुसार मेरे पिता ने उपहार स्वरूप भेंट देकर राजेंद्र कुमार के साथ मेरी शादी संपन्न करायी. विदाई के समय ही मेरे पति और देवर द्वारा अलमीरा,सोने की चेन और चालीस हजार रुपये नगद की मांग की जाने लगी. हालांकि उपस्थित लोगों के सहयोग से विदाई तो हो गयी. मगर विदाई के बाद से सभी नामजद मिलकर बराबर मारपीट,गाली-गलौज और प्रताड़ित करने लगे. इस बीच मेरे पति द्वारा सादे कागज पर तलाक को लेकर जबरन हस्ताक्षर कराने का भी प्रयास किया गया.