छपरा (कोर्ट) : ग्राम पंचायत के पंचों को मानदेय देने के लिये बैंक से रकम निकाल घर जा रहे एक सरपंच के साथ कुछ लोगो द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने और मारपीट कर 50 हजार की रकम छीन लेने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. खैरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी और धूपनगर धोबवल पंचायत के सरपंच अरविंद कुमार राम ने मामला दर्ज कराते हुए इसी थाना क्षेत्र के वर्णपुरा निवासी प्रदीप कुमार सिंह और विशाल सिंह समेत तीन को अभियुक्त बनाया है.
सरपंच ने आरोप में कहा है कि 17 मार्च की दोपहर वह खैरा स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर घर जा रहे थे कि उपरोक्त अभियुक्त उसे घेर लिए. सभी गाली देते हुए बोले कि रंगदारी क्यों नहीं देता है और रुपया छीनने लगे, व मारपीट करते हुए रकम को छीन लिया. सीजेएम ने इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.