मढ़ौरा : निर्माणाधीन रेल इंजन कारखाना का निर्माण कार्य तीसरे दिन भी बाधित होने पर अनुमंडल प्रशासन, निर्माण कंपनी के अधिकारी एवं किसानों के बीच समस्या समाधान के लिये आहूत बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गया. बुधवार को कारखाना परिसर में स्थानीय रैयतों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय, अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, जेइ के प्रोजेक्ट मैनेजर केएन झा, एसपीसीएल के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अनंयो मित्रा ने पहले के ही तरह आश्वासनों पर काम शुरू करने के लिये कहे तो किसान भड़क गये. उन्होंने कहा कि इस बार बिना समस्या समाधान का काम शुरू नहीं किया जायेगा.
हम किसान केवल आश्वासन में ही बार-बार ठगे गये हैं. अबकी बार जब तक पूरी मुआवजा राशि नहीं मिलती है, तबतक काम शुरू नहीं होगा. किसानों के साथ स्थानीय बेरोजगार युवकों ने भी अपनी कामों के लिये आंदोलन में साथ दे रहे है. इनका मांग है कि मिल प्रबंधन बाहरी लोगो को काम दे रहा है, जबकि स्थानीय लोग यहां बेरोजगार पड़े है. इन्हे योग्यता के हिसाब से काम दिया जाये. किसानों एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों ने प्रशासन की एक सुनने को तैयार नहीं थे. सभी एक स्वर से कह रहे थे कि हम अपनी मांग पूरी होने तक काम को नहीं होने देंगे. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगो के विरोध को देख अनुमंडल प्रशासन एवं मिल प्रबंधन को बेनतीजा ही बैठक समाप्त करना पड़ा.