परसा : माता पिता और शिक्षक के साथ छात्र समय निर्वाह कर गुणवक्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकता है. शिक्षक छात्र और अभिभावक की मिलाप से ही ज्ञान पैदा होती है. उक्त बातें जेपी विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने परसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में आयोजित शारदा मैथेमैटिक्स के द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि छात्रो को लक्ष्य के प्राप्ति के लिए अहम से दूर होकर हम की भावना में बदल कर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. शिक्षा ग्रहण के लिए छात्रों को लक्ष्य को केंद्रित कर संघर्ष करने की नसीहत दिया.
उन्होंने छात्रों को सफल होने ने लिए एक बार पढना दो बार लिखना तथा तीन बार सोचना जैसी सूत्र दिया और उस पर पहल करने का अपील छात्रों से किया. कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामहुलास प्रसाद यादव, प्रो रामजी रोशन, इ रंजीत कुमार इ प्रमोद कुमार, विपिन भारद्वाज, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि लोगो ने अपना विचार प्रकट कर नियमित सभी विषयों पर सेमिनार का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अंबिका राय, संचालन पप्पू कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.