एकमा : जिले के गायक रामेश्वर गोप और अजीत आनंद के होली गीतों का आनंद प्रसिद्ध पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी व सिने स्टार मनोज तिवारी के साथ ईटीवी के दर्शक होली में लगातार दो दिनों तक उठा सकेंगे. होली पर बनाये गये इस विशेष कार्यक्रम रंग बरसे के प्रोड्यूसर मुकेश मिश्र के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद,
शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आदि हस्तियों की उपस्थिति में इनके होली गीतों को हाल ही में पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ता आकाश मंच पर फिल्माया गया है. कार्यक्रम में लालू प्रसाद भी होली गाते दिखेंगे. रामेश्वर गोप व अजीत आनंद के जोगीरा गीतों में कल्पना की भी सहभागिता दिखेगी. प्रोडक्शन मिश्रा के अनुसार इस विशेष कार्यक्रम को होली के दिन प्राइम टाइम में लगातार दो दिनों तक दिखेगा.