मशरक : मशरक-थावे रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की उम्मीद सोमवार की दोपहर सीआरएस के पहुंचने के बाद जगी है. पूर्वाह्न 10 बज कर 50 मिनट पर पूर्वी परिक्षेत्र कोलकाता के मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या छपरा कचहरी से स्पेशल निरीक्षण ट्रेन द्वारा मशरक जंकशन पहुंचे. जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ा. डीआरएम वाराणसी एसके कश्यप सहित तमाम वरीय अधिकारियों के साथ मशरक स्टेशन एवं कार्यालय का जायजा लिया.
इस दौरान ट्रैक एवं सिगनल पैनल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उपस्थित लोगो नें रेल अधिकारियों को बताया कि जीएम राजीव मिश्रा के निरीक्षण के दो माह बाद भी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. यात्री प्रतीक्षालय एवं ओवर ब्रिज का काम भी पूरा नहीं होने तथा निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने की.