23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने बतायी समस्याएं

मशरक : मशरक-थावे रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की उम्मीद सोमवार की दोपहर सीआरएस के पहुंचने के बाद जगी है. पूर्वाह्न 10 बज कर 50 मिनट पर पूर्वी परिक्षेत्र कोलकाता के मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या छपरा कचहरी से स्पेशल निरीक्षण ट्रेन द्वारा मशरक जंकशन पहुंचे. जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर नारियल […]

मशरक : मशरक-थावे रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की उम्मीद सोमवार की दोपहर सीआरएस के पहुंचने के बाद जगी है. पूर्वाह्न 10 बज कर 50 मिनट पर पूर्वी परिक्षेत्र कोलकाता के मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या छपरा कचहरी से स्पेशल निरीक्षण ट्रेन द्वारा मशरक जंकशन पहुंचे. जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ा. डीआरएम वाराणसी एसके कश्यप सहित तमाम वरीय अधिकारियों के साथ मशरक स्टेशन एवं कार्यालय का जायजा लिया.

इस दौरान ट्रैक एवं सिगनल पैनल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उपस्थित लोगो नें रेल अधिकारियों को बताया कि जीएम राजीव मिश्रा के निरीक्षण के दो माह बाद भी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. यात्री प्रतीक्षालय एवं ओवर ब्रिज का काम भी पूरा नहीं होने तथा निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने की.

क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्वी परिक्षेत्र कोलकता के मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्य ने आज निरीक्षण किया और हाइ स्पीड में ट्रायल ट्रेन का परिचालन किया गया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक एस के कश्यप समेत मंडल और जोनल स्तर के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें