Advertisement
ट्रेन के पैंट्री कार में भारी गड़बड़ी
पैंट्री कार में 150 बोतल अवैध पानी जब्त छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर वाणिज्य विभाग की टीम ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ओर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शुक्रवार की सुबह छापा मारा. इस दौरान करीब डेढ़ सौ बोतल अवैध पानी जब्त किया गया. वरिष्ठ मंडल […]
पैंट्री कार में 150 बोतल अवैध पानी जब्त
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर वाणिज्य विभाग की टीम ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ओर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शुक्रवार की सुबह छापा मारा.
इस दौरान करीब डेढ़ सौ बोतल अवैध पानी जब्त किया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह के निर्देश पर पैंट्री कार में छापेमारी से खाद्य सामग्री बेंचने वालों में हड़कंप मच गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों को खान-पान की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से औचक जांच किया जा रहा है.
जांच करने का मुख्य पैंट्री कार में बेंची जाने वाली खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता देखना है और निर्धारित दर पर यात्रियों को खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध कराना है. छापेमारी में पैंट्री कार में अवैध पानी का बोतल मिलने पर मैनेजर को कड़ी चेतावनी दी गयी कि दुबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर लाइसेंस रद्द करने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.
सभी स्टेशनों पर चलेगा अभियान : छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के पैंट्री कार की जांच होगी. ट्रेनों में औचक निरीक्षण जांच किया जायेगा.
कभी भी किसी भी ट्रेन की पैंट्री कार की जांच वाणिज्य विभाग की टीम करेगी. छपरा के अलावे वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी जांच अभियान चलेगा.
यात्रियों से ली जायेगी फीडबैक : पैंट्री कार वाली ट्रेनों के यात्रियों से वाणिज्य विभाग की टीम फीड बैक भी लेगी. ट्रेनों में पैंट्री कार से आपूर्ति की जाने वाली खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही वस्तुओं की कीमतों के बारे में भी टीम जानकारी लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement