छपरा : थाना क्षेत्र के माधोपुर छोटा गांव में भाजपा कार्यकर्ता मुनि लाल प्रसाद कुशवाहा एवं उनकी पत्नी फूलमती देवी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में दो नामजद अभियुक्तों ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नामजद अभियुक्तों में बच्चू प्रसाद व लाल बाबू प्रसाद शामिल हैं.
बतातें चले कि 17 फरवरी की रात्रि में जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में स्थानीय थाने में मृतक के पोता रितेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा कर नामजद किया था. इस संबंध में मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह व तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की पुलिस दबिश के कारण उक्त अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया हैं. शेष चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी हैं.