कार्रवाई. दर्जन भर सरकारी कार्यालयों को नोटिस
Advertisement
वाणिज्य कर िवभाग के िनशाने पर 23 नर्सिंग होम व 20 ब्यूटी पार्लर
कार्रवाई. दर्जन भर सरकारी कार्यालयों को नोटिस पेशा कर नहीं देने पर वाणिज्य कर विभाग ने उठाया कदम बीएसएनएल, प्रधान डाकघर, ग्रामीण बैंक पर भी िगरी गाज कर नहीं देनेवालों में एमडीएम विभाग भी शामिल छपरा (सदर) : सहायक वाणिज्यकर आयुक्त ने शहर व शहर के 23 निजी क्लिनिक संचालकों को पेशा कर का पंजीयन […]
पेशा कर नहीं देने पर वाणिज्य कर विभाग ने उठाया कदम
बीएसएनएल, प्रधान डाकघर, ग्रामीण बैंक पर भी िगरी गाज
कर नहीं देनेवालों में एमडीएम विभाग भी शामिल
छपरा (सदर) : सहायक वाणिज्यकर आयुक्त ने शहर व शहर के 23 निजी क्लिनिक संचालकों को पेशा कर का पंजीयन नहीं कराने व भुगतान नहीं करने की नोटिस जारी की है. वहीं 20 ब्यूटी पार्लर संचालकों, 23 निजी कोचिंग संचालकों को भी पेशा कर की नोटिस जारी की है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक संचालित होने वाले शेष नर्सिंग होम, निजी विद्यालय, ब्यूटी पार्लर संचालक व्यवसायियों आदि को भी नोटिस जारी करने की तैयारी की है.
विभाग के इस कड़े रूख के बाद पेशा कर जमा करने के प्रति उदासीन पेशा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. सारण में संचालित दर्जन भर केंद्र सरकार के सरकारी एवं अर्धसरकारी शिक्षण संस्थानों को पेशा कर जमा करने के लिए वाणिज्य कर उपायुक्त ने नोटिस जारी किया है. साथ ही लिखा है कि निर्धारित तिथि पर पेशा कर जमा नहीं करने पर पेशाकर अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिन विभागों को नोटिस भेजा गया है उनमें सारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के छपरा के क्षेत्रीय प्रबंधक,
प्रधान डाकघर छपरा के प्रधान डाकपाल, सर्व शिक्षा अभियान, जिला मध्याह्न योजना, बीएसएनएल छपरा, केंद्रीय विद्यालय छपरा, केंद्रीय विद्यालय मशरक, केंद्रीय विद्यालय सोनपुर, मनरेगा के सभी पीओ, ग्रामीण कार्य विभाग के चारों कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जीविका के जिला प्रबंधक आदि शामिल हैं. जिनके द्वारा नियमानुसार पेशा कर का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement