22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में आरोपित है कुख्यात अरुण साह

छपरा (सारण) : मंडल कारा से रंगदारी की वसूली करने और रंगदारी नहीं देने वालों की हत्या के मामले में संलिप्त कुख्यात अपराधी अरुण साह को दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जायेगा. इसकी कार्रवाई पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अरुण साह को छपरा मंडल कारा से राज्य […]

छपरा (सारण) : मंडल कारा से रंगदारी की वसूली करने और रंगदारी नहीं देने वालों की हत्या के मामले में संलिप्त कुख्यात अपराधी अरुण साह को दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जायेगा. इसकी कार्रवाई पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अरुण साह को छपरा मंडल कारा से राज्य के दूसरे केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने के लिए डीएम तथा सरकार को पत्र लिखा है. सोना लूट गिरोह के अंतर प्रांतीय सरगना अरुण साह के खिलाफ जिले में एक दर्जन से अधिक हत्या,

लूट, ट्रेन डकैती समेत कई संगीन मामलों में आरोपित है. जेल के अंदर से अपराध का साम्राज्य चला रहे अरुण साह के कारण जिले में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने में अरुण साह ने मास्टर माइंड की भूमिका निभायी है. अरुण साह को पिछले वर्ष राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके पहले अरुण को सारण की पुलिस

नहीं पकड़ सकी. राजस्थान में गिरफ्तारी के बाद छपरा मंडल कारा लाया गया. इसके बाद से कई बड़े अापराधिक घटनाओं की षड्यंत्र अरुण साह ने जेल में ही रचा और अंजाम भी दिलवाया. जेल के अंदर से वह रंगदारी मांगता है और उसके सहयोगी जाकर वसूली करते है. रंगदारी नहीं देने वालों की हत्या भी करवा देता है. उसके आतंक से शहर व जिले के व्यवसायी डरे सहमे है. एसपी ने बताया कि मंगलवार को अपराधी अरूण साह ने प्रापर्टी डीलर मुकूल कुमार भारती से दस लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. इसके पहले रंगदारी को लेकर बरतन व्यवसायी भोला प्रसाद की हत्या अरूण साह ने अपने सहयोगियों से करवाया था. इसके अलावा एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या कर लाइसेंसी बंदूक लूटने, गड़खा थाना क्षेत्र के दो लोगों की हत्या करने समेत कई गंभीर अपराधिक मामले चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें