छपरा(सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण, फेरो में कमी तथा मार्ग परिवर्तन 28 फरवरी तक कर दिया गया है. घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालनिक कठिनाइयों के कारण द्रुतगामी गाड़ियों की निरश्तीकरण, आंशिक निरश्तीकरण एवं आवृत्ति (फेरा) में कमी तथा मार्ग परिवर्तन पहले 15 फरवरी तक किया गया था, जिसे अब 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाने की आशंका है . रेलवे अधिकारियों ने निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाने का कारण ट्रेनों के परिचालन में समय पालन और संरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना बताया गया है.
पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
– 15107 छपरा जं.-मथुरा जं. एक्सप्रेस
– 15108 मथुरा जं.-छपरा जं. एक्सप्रेस
– 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस-
12539 मुजफ्फरपुर- मड़ुआडीह एक्सप्रेस
– 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
– 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
– 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
– 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस
– 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस
– 15910 लालगगढ़-डिब्रूगढ अवध-असम एक्सप्रेस
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस
– 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
28 फरवरी तक किस दिन कौन ट्रेन नहीं चलेगी
– 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को
– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को
– 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को
– 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को
– 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को
– 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को
– 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को
– 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को
क्या कहते हैं अधिकारी
वाराणसी मंडल के रेल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण 15 फरवरी तक निरस्त ट्रेनों की 28 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. ट्रेनों के परिचालन में समय पालन और संरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.