Advertisement
पुलिसकर्मियों ने जाम से निजात दिलाने में निभायी अहम भूमिका
छपरा(नगर) : गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन शहरवासियों को सड़क जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिली. पुलिसकर्मियों की सक्रियता और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण परीक्षा के दौरान लगने वाले महाजाम में कमी देखी गयी. हालांकि कुछ संकरी गलियों और अति व्यस्ततम चौराहों को छोड़ दें, […]
छपरा(नगर) : गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन शहरवासियों को सड़क जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिली. पुलिसकर्मियों की सक्रियता और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण परीक्षा के दौरान लगने वाले महाजाम में कमी देखी गयी. हालांकि कुछ संकरी गलियों और अति व्यस्ततम चौराहों को छोड़ दें, तो अधिकतर चौक-चौराहे जाम पर सड़क जाम की कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आयी. रेलवे क्रॉसिंग के पास वाले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को थोड़ी समस्या जरूर हुई, पर जाम से निबटने के लिए यहां भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी, जिस वजह से अधिकतर समय स्थिति नियंत्रण में रही.
दिन भर खुली रही बैरिकेडिंग : जिला प्रशासन ने स्नातक निर्वाचन के नामांकन के लिए आने वाले भीड़ को कंट्रोल करने हेतु थाना चौक से लेकर आयुक्त कार्यालय तक मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी है. सोमवार को दिनभर इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिस कारण शहरवासी जाम से हलकान रहे. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था, जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को इस बैरिकेडिंग को सामान्य परिचालन के लिए खोल दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत हुई.
हालांकि थाना चौक से साहेबगंज के बीच परीक्षा के दौरान ऑटो एवं अन्य सवारी वाहनों के परिचालन पर रोक रही, जिस कारण भी जाम से काफी हद तक राहत मिली.
लोगों ने पैदल चलना ही समझा मुनासिब : परीक्षा के दौरान जाम की आशंका को देखते हुए अधिकतर लोगों ने पैदल ही चलना मुनासिब समझा. जिन के घर शहर से नजदीक थे, वे अपना जरूरी काम निबटाने के लिए पैदल ही बाजार का रुख कर रहे थे. वहीं सुदूर क्षेत्रों से वाहन से आनेवाले लोग भी जाम से छुटकारा पाने के लिए अपने-अपने वाहनों को किसी निश्चित स्थान पर लगा पैदल ही अपना काम करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement