21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के लिए भटकते रहे मरीज

छपरा (सारण) : धरती के भगवान हड़ताल पर चले गये. दिन भर बीमार लोग परेशान रहे. सदर अस्पताल से लेकर प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक चिकित्सकों ने कार्य नहीं किया. मंगलवार को सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज और उनके परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ओपीडी के […]

छपरा (सारण) : धरती के भगवान हड़ताल पर चले गये. दिन भर बीमार लोग परेशान रहे. सदर अस्पताल से लेकर प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक चिकित्सकों ने कार्य नहीं किया. मंगलवार को सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज और उनके परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ओपीडी के अलावा पैथोलॉजी में भी काम ठप रहा. बीमार लोगों के लिए आपातकालीन कक्ष ही सहारा बना. हाजीपुर में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करा कर अपना विरोध जताया और दोषी डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सभी चिकित्सकों ने एकजुटता का परिचय दिया. ओपीडी खुला और पारा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे.
रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर भी खुला रहा. वहां तैनात कर्मचारी भी समय पर पहुंच गये. ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही. लेकिन जब को पता चला कि चिकित्सक हड़ताल पर चले गये हैं, तो मरीजों को लेकर उनके परिवार के लोग लौटने लगे. जरूरी इलाज के लिए आये मरीजों को आपातकालीन कक्ष का सहारा लेना पड़ा. हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज के लिए सदर अस्पताल में आये मरीज घर लौट गये.
निजी चिकित्सालय का लेना पड़ा सहारा : ओपीडी में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार और हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों को निजी चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ा.
इससे निजी चिकित्सालय संचालकों की चांदी रही. सदर अस्पताल के आसपास निजी चिकित्सालयों में आम दिनों की तुलना में मंगलवार को मरीजों की अधिक भीड़ देखी गयी. हड़ताल के कारण गरीब और असहाय मरीजों को भी निजी चिकित्सालय में जाना पड़ा, जहां पर मरीजों को आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें