22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के चक्कर में लगा जाम

सड़क जाम. स्नातक निर्वाचन के नामांकन को हुई थी बैरिकेडिंग छपरा(नगर) : सोमवार को शहर के प्रायः सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल रही. सड़कों पर रेंगती वाहनें और उससे निकलते तेज हॉर्न के बीच लोग दिनभर जाम से जूझते रहे. शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, श्रीनन्दन पथ, जोगिनिया कोठी, साहेबगंज, भगवान […]

सड़क जाम. स्नातक निर्वाचन के नामांकन को हुई थी बैरिकेडिंग

छपरा(नगर) : सोमवार को शहर के प्रायः सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल रही. सड़कों पर रेंगती वाहनें और उससे निकलते तेज हॉर्न के बीच लोग दिनभर जाम से जूझते रहे. शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, श्रीनन्दन पथ, जोगिनिया कोठी, साहेबगंज, भगवान बाजार और गुदरी जैसे प्रमुख इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक महाजाम की स्थिति बनी रही. कई बार तो स्थिति ऐसी बन गयी की ऑटो और अन्य सवारी वाहनों से यात्रा कर रहे लोगों को पैदल ही लंबी यात्रा पूरी करनी पड़ी. वहीं अधिकतर वाहन चालकों को लंबे जाम के कारण अपना रूट बदल कर यात्रा करना मजबूरी बन गयी. स्नातक निर्वाचन हेतु आयुक्त कार्यालय में नामांकन कार्य चल रहा है. जिसे लेकर शहर के थाना चौक से डाकबंगला रोड तक बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
इस रूट से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को परिचालन के लिए दूसरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है जो जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बन रहा है. वहीं पंकज सिनेमा रोड में नारायण मंदिर के पास नाला निर्माण का कार्य चल रहा है जिस वहज से भी इस रूट में वनवे हो गया है. बैरिकेडिंग की वजह से अधिकतर वाहन चालक थाना चौक पेट्रोल पंप से होकर महमूद चौक के रास्ते निकल रहे है वहीं बीच में ही नाला निर्माण की वजह से गाड़ियां जाम में फंस जा रही हैं और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर में दिनभर लगे जाम और वाहनों के शोरगुल ने भी लोगों को काफी परेशान किया. प्रायः सभी चौक-चौराहों पर तेज हॉर्न के प्रेशर से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. जाम के कारण स्कूली बच्चो को भी छुट्टी के बाद अपने-अपने घर जाने में काफी देर हुई. छुट्टी के बाद पैदल घर जाने वाले बच्चे तो जैसे-तैसे निकल ही गये.
और वाहनों से यात्रा करने वाले बच्चों को घर तक पहुंचने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा.
इंटर परीक्षार्थियों को भी हुई समस्या : सड़क जाम की वजह से इंटर परीक्षार्थियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व ही हजारों परीक्षार्थी अपना-अपना सेंटर तलाश करने के लिए पहुंचे थे. चौक-चौराहों पर हुए महाजाम और थाना चौक पर लगे बैरिकेडिंग के कारण रूट में हुए परिवर्तन से अधिकतर छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम में फंसे अधिकतर लोगों का कहना था कि परीक्षा शुरू होने से पहले जाम की यह स्थिति तो महज एक ट्रायल है असली महाजाम तो परीक्षा के दौरान देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें