22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा से दानापुर तक चलने लगे वाहन

सुविधा. पीपा पुल शुरू, मिलेगी जाम से मुक्ति यात्रियों को महात्मा गांधी सेतु के जाम से मिलेगी मुक्ति पीपा पुल शुरू होने के बाद सारण प्रमंडल से घट गयी राजधानी की दूरी दिघवारा : दानापुर में गंगा नदी पर पीपा पुल के बनकर पूरा हो जाने के बाद इस पुल से वाहनों का परिचालन शुरू […]

सुविधा. पीपा पुल शुरू, मिलेगी जाम से मुक्ति

यात्रियों को महात्मा गांधी सेतु के जाम से मिलेगी मुक्ति
पीपा पुल शुरू होने के बाद सारण प्रमंडल से घट गयी राजधानी की दूरी
दिघवारा : दानापुर में गंगा नदी पर पीपा पुल के बनकर पूरा हो जाने के बाद इस पुल से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिससे दिघवारा से दियारा के रास्ते दानापुर के सुहाने सफर की शुरुआत हो गयी है. पीपा पुल के शुरू होने के बाद से दियारा के मार्ग के द्वारा दिघवारा से राजधानी व अन्य जिलों तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. इस मार्ग पर सुबह से देर रात तक वाहनों को सरपट दौड़ लगाते देखा जा रहा है,वहीं दिघवारा से दानापुर तक किराये वाले वाहनों का भी परिचालन भी शुरू हो गया है. इस मार्ग के शुरू हो जाने के बाद अब सारण,सीवान और गोपालगंज समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्री आसानी से दियारा के रास्ते राजधानी व अन्य जिलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यात्रियों को महात्मा गांधी सेतु के जाम से मुक्ति मिलेगी.
वहीं यात्री कम समय में अपने गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे. समय,ईंधन व पैसों की बचत होगी. बीमार यात्री कम समय में राजधानी के अच्छे अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे और उनलोगों की जानें बच सकेगी. किसानों को अपने उत्पादों का नया बाजार मिल सकेगा और उनलोगों की आमदनी भी बेहतर होगी.अगले जून तक यह मार्ग दिन रात यात्रियों से गुलजार रहेगा. बता दे कि बीते 2014 से हर वर्ष दिघवारा में गंगा नदी पर अस्थायी पुल बनाया जा रहा है और इसी पुल के सहारे यात्री कम समय में राजधानी तक पहुंचते हैं. यह पुल जनवरी से जून तक कार्य करता है. इस साल भी जिला पर्षद के टेंडर के बाद दिघवारा के सामने गंगा नदी पर अस्थायी पुल बना है जिसका उद्घाटन बीते 27 फरवरी को जिप उपाध्यक्ष सुनील राय ने किया था.अस्थायी पुल के शुरू होने के बाद भी राजधानी तक का सफर शुरू नहीं हो सका था, क्योंकि दानापुर में पीपा पुल बनकर तैयार नहीं था. अब पीपा पुल के शुरू होने के बाद से दिघवारा से दानापुर वाले दियारा मार्ग पर वाहनों की सरपट दौड़ शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें