गड़खा : संतान की चाहत में पत्नी खोने पर पति का रो-रो कर बुरा हाल है. मीणापुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह की मीणापुर बाजार पर दवा दुकान है. दसकी शादी 2015 में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अशइया गांव में बबली देवी के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद संतान नहीं होने पर घरवालों ने इलाज कराना शुरू किया. गुरुवार को नरेंद्र ने
बाइक से अपने पत्नी बबली को डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जा रहा था. उसे क्या पता था कि एक संतान की चाहत में आज एक काल के गाल में समा जायेगा. जैसे ही नयागांव के समीप पहुंचा ट्रक की चपेट में आने से बबली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और नरेंद्र को हल्की चोटे आयी है. जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक की ससुराल पहुंची,वहां कोहराम मच गया. मृतका के पति, ससुर राजेश्वर सिंह, सास प्रभावती देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.