आज के क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी हाजीपुर व सीवान की टीमें
Advertisement
पटना ने तीन बार के विजेता खमौरा को हराया
आज के क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी हाजीपुर व सीवान की टीमें तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में चल रहे मां महासुंदरी देवी बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट वाइपीएल 2017 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना बनाम खमौरा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मशरक पुलिस इंस्पेक्टर […]
तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में चल रहे मां महासुंदरी देवी बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट वाइपीएल 2017 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना बनाम खमौरा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मशरक पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, एसआइ मशरक अमित कुमार पांडेय व रीडर दारोगा राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथियों को संयोजक युवराज सुधीर सिंह व आयोजनकर्ता राहुल सिंह ने शाल,कलाई घड़ी,मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया.
टॉस जीत कर पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 172 रन बनाये. जवाब में खमौरा मात्र 85 रन बना कर सिमट गया. वहीं 87 रनों से पटना खमौरा को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गया. बताते चलें कि खमौरा की टीम वाइपीएल की तीन बार विजेता रह चुकी है.
आयोजनकर्ता सह इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा,पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, शेर सिंह व धनु बाबा ने ग्राउंड में पहुंचकर दर्शकों से क्रिकेट से संबंधित प्रश्न किया. प्रश्नों के विजेताओं को सात साइकिलें,10 कप तथा 20 दीवार घड़ियां दी गयी. संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम व चौथा क्वार्टर फाइलन मैच में हाजीपुर व सीवान की टीमें भिड़ेंगी. मौके पर आयोजनकर्ता रूपेश कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह, गायक पवन बिहारी, सुबोध अकेला, संतोष कुमार यादव, वीरेंद्र यादव,अंपायर संतोष ओझा,स्कोरर मंटू बाबा,कमेंट्री सुना रहे धनु बाबा व रामाशंकर समेत दर्शक व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement