23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग शृंखला की भी जरूरत : रूडी

अमनौर : पूरे बिहार में अपराध एवं अराजकता चरम पर आ गयी है. जहां एक ओर 350 वें प्रकाश वर्ष में बिहार की चर्चा हुई. वहीं मकर संक्रांति के दिन राज्य सरकार की लापरवाही से नाव दुर्घटना में कई मासूमों की मौत के बाद बनी बनायी ख्याति टूट गयी. उक्त बातें शनिवार को को स्थानीय […]

अमनौर : पूरे बिहार में अपराध एवं अराजकता चरम पर आ गयी है. जहां एक ओर 350 वें प्रकाश वर्ष में बिहार की चर्चा हुई. वहीं मकर संक्रांति के दिन राज्य सरकार की लापरवाही से नाव दुर्घटना में कई मासूमों की मौत के बाद बनी बनायी ख्याति टूट गयी. उक्त बातें शनिवार को को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने अमनौर आवास पर एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित मानव शृंखला सैद्धांतिक और राजनीतिक प्रयास हो सकता है.

लेकिन आज बिहार को मानव शृंखला की जगह उद्योग शृंखला की जरूरत है. बिहार सरकार केंद्र के योजनाओं पर अपने विकास की ढोल पीट रही है. असली विकास का मानक है उद्योग एवं रोजगार इसमें वे पूरी तरह फेल है. उन्होंने आगे कहा कि मढ़ौरा रेल कारखाना का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे इसी शासन काल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. रुडी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीवान में शनिवार को आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होने वाले नेताओं के स्वागत के लिए अपने आवास पर डटा हूं.

उक्त मौके पर स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, कामेश्वर ओझा, राकेश कुमार सिंह,निरंजन शर्मा, संजीव सिंह, बलिराम तिवारी, संतोष सिंह, आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

हर तरफ उमंग, हर रास्ता था जोश से भरा
प्रभात खबर टोली. अमनौर में पूरे 19 किलो मीटर तक के बच्चों, महिलाओं व अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने चढ़-बढ़ कर कर भाग लिया. मालूम हो कि रायपुरा, भेल्दी, सोनहो होते हुए अमनौर तक में 95 समन्वयक तथा 19 कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. रसूलपुर में तैनात संगीत शिक्षकों ने एनएच 85 पर एकमा- मांझी प्रखंड की सीमा पर पूरे साज-बाज के साथ रामेश्वर गोप के साथ शराबबंदी पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने में लगे रहे. दरियापुर में प्रतिनिधियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा प्रशासन के अधिकारियो ने भाग लेकर इसको सफल बनाया. सुतिहार से लोहछा, एनएच 85, शीतलपुर- परसा रोड में हर जगह लोग एक दूसरे को हाथ थामे खड़े होकर शृंखला को ऐतिहासिक बना दिया. मौके पर पवन सिंह, जाहिर अहमद, रुस्तम अली, मुखिया पिंटू कुमार सिंह, शिव जानकी देवी, शिशुपाल सिंह,
ज्योति कुमार तथा राम प्रसाद शर्मा सहित अन्य शामिल हुए. बनियापुर में आम से खास ने काफी उत्साह के साथ भाग लेकर नशामुक्त प्रदेश का समर्थन किया. प्रखंड क्षेत्र की सीमा प्रारंभ पिंडरा से लेकर सीमा समाप्ति हंसराजपुर तक 17 किमी में मानव शृंखला बनाया गया. एकमा में प्रखंड के सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी के साथ-साथ प्रखंड के सरकारी तथा निजी विद्यालयों ने मानव शृंखला को सफल बनाने में पूरी तरह योगदान दिया. मानव शृंखला के दौरान पूरी तरह एनएच 85 पर आवागमन बाधित था. बीडीओ अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ-साथ स्थानीय विधायक धूमल सिंह एनएच 85 पर मानव शृंखला का मुआयना करते देखे गये.
मांझी संवाददाता के अनुसार शृंखला निर्माण कार्यक्रम सकुशल पूर्वक संपन्न हुआ. मांझी मझनपुरा ढाला से जेई छपरा तक मांझी-सिसवन रोड पर मानव शृंखला का निर्माण हुआ. इसे सफल और ऐतिहासिक बनाने में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनके अलावे हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष तथा युवा-युवतियों ने भी भाग लिया.
इसुआपुर में प्रखंड के मशरक रेलवे ढ़ाला सीमा के गलिमापुर गांव से गंडार पुल छपियां तक तथा मढ़ौरा प्रखण्ड की सीमा टेढ़ा गांव से अमरदह गांव तक दो भागों में लगभग 20 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी थी. तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मानव श्रृंखला में शामिल हुए थे. दाउदपुर संवाददाता के अनुसार छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सात किलोमीटर दोहरी कतार में विशाल शृंखला बनायी गयी.
इस दौरान अधिक संख्या में महिलाएं तथा सरकारी गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम जन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें