23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 किमी लंबी होगी मानव शृंखला : डीएम

छपरा (सदर) : 21 जनवरी को मद्य निषेध के द्वितीय चरण में आयोजित होने वाली मानव शृंखला हर सारणवासी उत्सवी माहौल में मनाने के लिए तैयार है. एकमा के चपरैठी से कोपा, छपरा, दिघवारा होते सोनपुर गंडकपुल तक 98 किलोमीटर के अलावा विभिन्न सब रूट में भी लगभग 350 किलोमीटर मानव शृंखला के साथ-साथ दूर […]

छपरा (सदर) : 21 जनवरी को मद्य निषेध के द्वितीय चरण में आयोजित होने वाली मानव शृंखला हर सारणवासी उत्सवी माहौल में मनाने के लिए तैयार है. एकमा के चपरैठी से कोपा, छपरा, दिघवारा होते सोनपुर गंडकपुल तक 98 किलोमीटर के अलावा विभिन्न सब रूट में भी लगभग 350 किलोमीटर मानव शृंखला के साथ-साथ दूर दराज के पंचायतों में पंचायत स्तर पर ही आम जनों की सुविधा के मद्देनजर दो से तीन किलोमीटर में मानव शृृंखला बनाने की तैयारी लोगों ने की है.
ये बातें डीएम दीपक आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हर पांच किलोमीटर पर मेडिकल टीम से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक कर पूरी शृंखला के दौरान किसी भी प्रकार के दुर्घटना को नगण्य करने की रणनीति बनाते हुए सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों अपने-अपने स्तर पर अनुश्रवण का आदेश दिया गया है.
प्रात: 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक व्यावसायिक व सामान्य वाहनों का परिचालन रहेगा ठप : डीएम ने बताया कि मानव शृंखला के लिए विभिन्न मार्गों में संबंधित लोगों को 11.30 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया गया है. मानव शृंखला 12 बज कर 15 मिनट अपराह्न से एक बजे तक बनाना है.
वाहनों का परिचालन प्रशासनिक, पुलिस तथा आपातकालिन वाहन को छोड़कर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रहेगी. जिससे मानव शृंखला में शामिल लोगों को किसी भी मार्ग में जाने में कोई परेशानी नहीं हो. पांचवी क्लास से ऊपर के छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए जागरूक किया गया. प्रत्येक 200 मीटर पर समन्वयक तैनात रहेंगे. वहीं सभी जोनल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. हर दो किलोमीटर पर टैंकर एवं जार के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गयी है. वहीं सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि मानव शृंखला के उपरांत बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर चलेंगे ऐसी स्थिति में सभी प्रतिनियुक्ति/पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से यातायात को अनुशासित तथा शांतिपूर्ण संचालन की व्यवस्था करेंगे.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी पंकज कुमार राज, एडीएम अरुण कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी आदि जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें