पटरी टूटने से ट्रेन परिचालन बािधत
Advertisement
बाल-बाल बची गंगा कावेरी एक्सप्रेस
पटरी टूटने से ट्रेन परिचालन बािधत छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान और बकुल्हां स्टेशनों के बीच ट्रैक टूटे होने के कारण डाउन गंगा-कावेरी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी है. करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. गेट मैन की तत्परता से हादसा टल गया. गंगा-कावेरी […]
छपरा (सारण) : छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान और बकुल्हां स्टेशनों के बीच ट्रैक टूटे होने के कारण डाउन गंगा-कावेरी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी है. करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. गेट मैन की तत्परता से हादसा टल गया.
गंगा-कावेरी एक्सप्रेस बकुल्हां स्टेशन से गौतम स्थान के लिए खुल चुकी थी. इसी बीच समपार फाटक संख्या-65बी के गेट मैन ने ट्रैक टूटे होने की सूचना दी. इस पर चालक से वाकी-टाकी पर बात कर ट्रेन को रोका गया और कंट्रोल रूम को जानकारी दी गयी. कंट्रोल के निर्देश पर गैंग मैन और ट्रैक मैन ने टूटे हुए ट्रैक की मरम्मत की. ट्रैक टूटने के कारण गंगा-कावेरी खड़ी रही. इसी दौरान करीब डेढ़ घंटे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टूटे हुए ट्रैक को जगलर प्लेट बांध कर परिचालन बहाल किया गया है. ट्रैक टूटने के कारण सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन, गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, अप और डाउन पवन एक्सप्रेस, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, डाउन ताप्ति-गंगा एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
ठंड से ट्रैक में आयी दरार
वाराणसी मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ठंड के कारण ट्रैक क्रैक हो गया था, जिसे जगलर से बांध कर परिचालन बहाल किया गया है. फिलहाल काॅशन ऑर्डर पर 30 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement