दाउदपुर : मांझी बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने मद्यनिषेध अभियान को लेकर आगामी 21 जनवरी को सफल आयोजन के लिए दाउदपुर थाना परिसर दुमदुमा सीआरसी एवं धर्मपुरा सीआरसी पर मंगलवार जन प्रतिनिधि व शिक्षकों के साथ दाउदपुर थाना परिसर में बैठक कर मानव शृंखला की तैयारी की जानकारी देते हुए विभिन्न जगहों पर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में दुमदुमा में धीरेंद्र कुमार गर्ग, नीलेश कुमार सिंह, धर्मपुरा में प्रभुनाथ राय, धर्मेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा.
वहीं मानव शृंखला के प्रत्येक सेक्टर पर प्रति किलोमीटर पर दो-दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इस मौके पर बीइओ द्विजेंद्र राय, दाउदपुर थाना प्रभारी अमरजीत कुमार, दरोगा लक्ष्मेश्वर सिंह, धीरेंद्र कुमार गर्ग, प्रभुनाथ राय, उप प्रमुख राकेश राय, ओम प्रकाश सिंह, मुखिया बच्चा राम, प्रमोद सिंह, सुभाष ठाकुर, उदयसागर, शंभु नाथ, शंकर राम, मुनील कुमार सिंह, रहमत अली, मिथलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.