मामला 250 कार्टून शराब बरामदगी का
Advertisement
डीएसपी ने की सेक्शन इंजीनियर से पूछताछ
मामला 250 कार्टून शराब बरामदगी का आइओ डब्ल्यू से पूछताछ करते रेल डीएसपी. छपरा (सारण) : सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने श्यामकौड़िया रेलवे आवास से विदेशी शराब बरामदगी मामले में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान रेल डीएसपी ने सिधवलिया के सिनीयर सेक्शन इंजीनियर उमेश कुमार सिंह से रेलवे […]
आइओ डब्ल्यू से पूछताछ करते रेल डीएसपी.
छपरा (सारण) : सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने श्यामकौड़िया रेलवे आवास से विदेशी शराब बरामदगी मामले में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान रेल डीएसपी ने सिधवलिया के सिनीयर सेक्शन इंजीनियर उमेश कुमार सिंह से रेलवे आवास में करीब 250 कार्टन विदेशी शराब रखे जाने का मामले में जानकारी ली. सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने रेलवे आवास में विदेशी शराब रखे जाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की.
जांच के दौरान सिनियर सेक्शन इंजीनियर निर्माण और कई न्य रेलकर्मी उपस्थित नहीं हुए. श्यामकौड़िया स्टेशन के रेलवे आवास से 250 कार्टून विदेशी शराब बरामदगी मामले में स्टेशन मास्टर समेत आठ दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. विदेशी शराब के कारोबार में संलिप्त स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेलकर्मी फरार है. इस मामले में निर्माण कंपनी के मालिक और मैनेजर भी नामजद किया गया है. रेल पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी और नाम-पता सत्यापन का निर्देश दिया गया है.
इस मामले में दो नामजद दिल्ली के रहने वाले है, जिनका नाम पता सत्यापन कराया जा रहा है. शराब के कारोबार में कुछ स्थानीय लोगों के भी संलिप्त होने की बात सामने आयी है. शराब के कारोबार में संलिप्त स्थानीय लोगों का नाम-पता भी जांच की जा रही है. रेलवे आवास के रख-रखाव तथा आवंटन के लिए अधिकृत रेलकर्मियों से भी पूछ-ताछ की जायेगी. जांच के दौरान छपरा जंकशन रेल थानाध्यक्ष सुनिल कुमार द्विवेदी और छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष लेखा पहलवान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement