27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखा पहलवान बने छपरा कचहरी के थानाध्यक्ष

छपरा (सारण) : अपनी एक फीट लंबी मूंछ के लिए पुलिस महकमे में अलग पहचान रखने पुलिस अवर निरीक्षक लेखा पहलवान ने छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष के पद पर बुधवार को योगदान किया और कार्यभार संभाल लिया. यहां के रेल थानाध्यक्ष अरविंद पासवान का स्थानांतरण छपरा जंकशन रेल थाने में पुअनि के पद पर कर […]

छपरा (सारण) : अपनी एक फीट लंबी मूंछ के लिए पुलिस महकमे में अलग पहचान रखने पुलिस अवर निरीक्षक लेखा पहलवान ने छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष के पद पर बुधवार को योगदान किया और कार्यभार संभाल लिया. यहां के रेल थानाध्यक्ष अरविंद पासवान का स्थानांतरण छपरा जंकशन रेल थाने में पुअनि के पद पर कर दिया गया है.

नये थानाध्यक्ष पहलवान इसके पहले सुगौली रेल थाना में पुअनि के पद पर तैनात थे. पहलवान ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा कि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना और समाज में शांति-सद्भावना कायम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगेगा. यात्री भयमुक्त माहौल में सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. पहलवानी की बदौलत बिहार पुलिस में भरती लेखा पहलवान को राज्य स्तर पर एक दर्जन बार अपनी लंबी मूंछ के लिए पुरस्कृत हो चुके हैं. 1980 में बिहार पुलिस में बहाल लेखा पहलवान की सेवा एक वर्ष शेष है. राज्य भर के पुलिस पदाधिकारियों के बीच अपनी एक फीट लंबी मूंछ के लिए लोकप्रिय है.

थानेदारी के साथ कुश्ती खेलना इनकी शौक है और इसी के लिए पुलिस महकमे में इनकी बहाली हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें