छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से महिला यात्री का बैग चुरा कर भाग रहे एक अपराधी को राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार की सुबह रंगेहाथ धर दबोचा. मुंबई से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही कनिज फातिमा का बैग लेकर अपराधी ट्रेन से लेकर भागने लगा. इस पर महिला ने शोर मचाया. शोर-गुल सुन कर प्लेटफॉर्म पर मौजूद राजकीय रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने खदेड़ कर बैग लेकर भाग रहे अपराधी को धर दबोचा.
रेल डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव मनोज साह है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ छपरा रेल थाना के अलावा कई अन्य थानों में चोरी-लूट की प्राथमिकी दर्ज है. उसे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बरौनी रेल थाने की पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. गिरफ्तारी अपराधी के खिलाफ कनिज फातिमा के देवर आफताब आलम ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.