27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाग से लाखों की संपत्ति राख राराख

हादसा . धनौरा बाजार में आधा दर्जन दुकानों में लगी आग रविवार को अगलगी के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़. अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार की घटना डोरीगंज (छपरा) : अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन दुकान जल कर राख हो गये. घटना शनिवार […]

हादसा . धनौरा बाजार में आधा दर्जन दुकानों में लगी आग

रविवार को अगलगी के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार की घटना
डोरीगंज (छपरा) : अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन दुकान जल कर राख हो गये. घटना शनिवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. जब अचानक बाजार की दुकानों से तेज रोशनी के साथ उठती आग की लपटों को देख लोग एकाएक अचंभित हो उठे. रोशनी की दिशा में दौड़ते हुए जब लोग बाजार पर पहुंचे तो देखा की दुकानें धू-धू कर जल रही है. इतने में लोग अभी कुछ कर या सोच पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पास स्थित आधा दर्जन दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया. आग की भयावहता को देख सबकी हिम्मत जवाब दे गयी और देखते ही देखते दुकान आग की भेंट चढ़ गया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंच अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार की ओर से इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी. जिसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास व पंपसेट की मदद से घंटो बाद लोगो ने आग पर काबू पाया. जिससे अन्य दुकानें सुरक्षित हो गयी. वही आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अगलगी की इस घटना में मनीष कुमार का मां दुर्गा मोबाइल सेंटर जिसमें दर्जनों नयी मोबाइल सेट व रिपेयरिंग के लिए रखे दर्जनों पुराने सेट जल कर राख हो गये. वही मुन्ना का फैशन टेलर जिसमे रखे कुल 250 नये कपड़ों का सेट तथा कपड़े जल कर राख हो गये तथा राजेन्द्र साह का सत्तू दुकान जिसमें सत्तू-चुड़ा आदि समान जल गये, राजेंद्र सिंह का खाद बीज का दुकान, संतोष सिंह का शृंगार जेनरल स्टोर, मुकेश साह एवं गौरीशंकर गोसाइ आदि दुकानदारों के आधे दर्जन दुकान राख हो गये. जिस घटना मे लाखो रुपये मूल्य की क्षति का नुकसान बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें